बलौदाबाजार – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंह देव ने स्वतंत्रता दिवस पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकुमार बंजारे का सम्मान करते हुए जिला प्रशासन की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया।इस अवसर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन एसपी आई के एलेसेला उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि डॉ बंजारे ने जिला प्रशासन के नेतृत्व में लड़ी जा रही है कोरोना की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।उन्होंने विशेषकर आयुर्वेद काढ़ा के जरिए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और इस संबंध में जन जागरूकता लाने अभियान छेड़ा हुआ हैं।उनके इस अभियान में पेंशनर एसोसियेशन का सहयोग मिला है
उन्होंने शहर और ग्रामीण इलाकों की जनता के साथ ही जेल में बंद कैदियों को भी काढ़ा पिलाया है।अब तक लगभग 20 हज़ार लोगों को काढ़ा का फायदा दें चुके हैं। डॉ बंजारे ने कहा कि कोरोना महामारी के समाप्त होते तक उनका यह अभियान जनसहयोग से निरंतर जारी रहेगा।