समग्र ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित युवक- युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ, “इस आयोजन से परिवार व समाज को अपने बच्चों के लिए योग्य वर- वधु की तलाश करने में सहायता मिली है” – शैलेष पाण्डेय
बिलासपुर 20 दिसंबर 2020। समग्र ब्राह्मण समाज के द्वारा आज विवाह योग्य युवक- युवतियों का परिचय सम्मेलन समारोह रखा गया। इस कार्यक्रम में युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के साथ ही समाज के वरिष्ठ जनो एवं पत्रकारों का भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
उक्त आयोजन समाज के द्वारा विवाह योग्य युवक -युवतियों के लिये अपनी पसंद से वर- वधु की तलाश को आसान बनाने व परिवार वालों के द्वारा अपने बच्चों के लिए सही जीवन साथी की तलाश को आसान बनाने के लिए रखा गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि आज समाज के युवक युवतियां एक ही मंच पर अपने जीवन साथी का चुनाव कर विवाह के पवित्र बंधन में बंध सकेंगे। इस आयोजन से परिवार व समाज को अपने बच्चों के लिए योग्य वर- वधु की तलाश करने में सहायता मिली है। मैं इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई व धन्यवाद देता हूँ।
कार्यक्रम में बी एन मिश्रा ,डॉ प्रफुल्ल शर्मा, ज्योतिंद्र उपाध्याय एवं समाज मे सदस्य बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।