शराबी पडोसी को बच्चे को डांटने से मना किया गया तो टंगिया से किया वार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़ 09 अगस्त 2020।थाना तमनार अन्तर्गत ग्राम गोढ़ी में जगनारायण चक्रवर्ती (32 साल) और लक्ष्मी राम निषाद (66 साल) का मकान अगल-बगल है । जगनारायण चक्रवर्ती अकसर अपने काम से घर के बाहर रहता है । पडोसी लक्ष्मी राम निषाद अपनी पत्नी के साथ बगल में रहता है । लक्ष्मी राम निषाद शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, शराब पीकर हमेशा गाली-गलौच करता था, जिससे उसके पडोसी परेशान थे । दिनांक 08.08.20 को जगनारायण चक्रवर्ती की पत्नी सुनिता चक्रवर्ती (30 साल)और बेटी प्रार्ची (07 साल) घर पर थे । शाम करीब 05.45 बजे घर के बाहर खेल रही बालिका प्रार्ची को लक्ष्मी राम निषाद शराब पीकर गाली गलौच कर रहा था जिसे उसकी मां सुनिता चक्रवर्ती आकर गाली गलौच करने से मना की तो लक्ष्मी राम निषाद घर से टांगी लेकर आया और सुनीता के सिर पर मारने का प्रयास किया बचाव करने पर सुनीता के हाथ कोहनी में चोट आया है । आहिता को CHC तमनार में भर्ती कराया गया है । प्रार्थी जगनारायण चक्रवर्ती की रिपोर्ट पर थाना तमनार में आरोपी *लक्ष्मी राम निषाद (66 साल)* के विरूद्ध अप.क्र. 275/2020 धारा 307, 323,294 IPC पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close