बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के पुलिस थाना सलिहा क्षेत्र के गावों में नहीं थम रहा है अवैध शराब की बिक्री। शासन अवैध शराब बिक्री और शराब कोचियों को समाप्त करने खुद शराब बेचवा रही है। लेकिन शासन का यह प्रयास विफल होते नजर आ रहा है ना तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लग पा रहा है। सलिहा पुलिस थाना में रोजाना नए-नए शराब कोचिये बाइक से होकर एक गाँव से दूसरे गांव शराब छोड़ कर आ रहे है। और धड़ल्ले से सलिहा थाना के आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री रफ्तार पकडा हुआ है। आबकारी व पुलिस विभाग की तरफ से कभी कभी कार्यवाही कर खानापूर्ति की जाती है। क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस की सांठगांठ से इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखा गया है। सलिहा अंचल के गावों के गली, मोहल्ले, होटलों, व खुले आम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है।यहां बिक रही है अवैध शराब – सलिहा थाना अंतर्गत जोगिडिपा,टेंगनाकछार,लॉकडबरी,केरा चक्का, भोगडीह, बेलारी,थरगांव,भानपुर, सोनपुर,कुशभाटा,कुशगढ़,चिकरहाडेरा,झरनीडीह,आमाकछार,बगमल्ला,छपेरी बोड़ा आदि जगहों पर अवैध शराब की बिक्री दिन दहाड़े हो रही है।खासबात यह कि सलिहा क्षेत्र के कई जगहों पर कच्ची शराब भी बनाई जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को हैं। इसके बाद भी शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शासन को हर माह लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही है।शराब माफिया दिन दहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। इसके बाद भी शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। खासबात यह कि अवैध शराब लोगों को सस्ते दामों में मिल जाती है। जिसकी वजह से दिन पर दिन शराब पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।अवैध शराब पर अंकुश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं – एक तरफ सभी समाज शराब पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। जिससे लोग नशा से मुक्ति पा सकें। दूसरी ओर क्षेत्र में सस्ते दामों में अवैध शराब मिल रही है। जिसकी वजह से लोग शराब लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं।जिम्मेदार दें ध्यान तो अवैध कच्ची शराब पर लगे लगाम – अवैध कच्ची शराब का कारोबार दिनो दिन फलता फूलता जा रहा है। लेकिन महकमें के जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। जिसके कारण बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार चलता रहता है। सूत्रों का कहना है कि गांवों में अवैध कच्ची शराब बेचने वालों द्वारा शराब के साथ पीने पिलाने की भी व्यवस्था करवायी जाती है। एक तरह से यह कहा जाये कि बार जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है तो कोई अतिसयोक्ति नहीं होगी।
वहीं सलिहा थाना से थोड़ी दूरी पर अवैध शराब बिक रही थी पर अन्य थाना के टीम ने रेड मारकार 11 लीटर महुआ शराब के साथ बिक्री रकम 3900 रुपये जप्त की गई।विगत 4 अगस्त 2020 को ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला अपने होटल ग्राम जोगीडीपा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रही है जिसकी सूचना पर आर 713,731 एवं थाना गिधौरी के प्रभारी उप निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी व थाना प्र. आर 252, आर. 66,875,654 महिला आर. 447,452 और गवाह कलेश्वर वर्मा और समारू साहू के मौके पर जाकर ग्राम जोगीडीपा के रोड़ किनारे होटल में शराब रेड कार्यवाही किया जहां पर एक महिला को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचते रंग हाथ पकड़ा गया मौके पर तलाशी ली गई व आसपास को तलाश किया गया जो महिला के पास रखे 11 लीटर कच्ची महुआ शराब एक पीले रंग की प्लास्टिक डिब्बा में रखे मिला एवं बिक्री रकम 3900 रूपये मिला । जिसे मौके पर आरोपी से नाम पूछने पर अपना नाम श्रीमती खडिया पति विजय खडिया 26 वर्ष ग्राम जोगीडीपा थाना सलिहा के रहने वाली बतायी, वही मौके पर धारा 91 का नोटिस दिया उक्त शराब के रखने व बिक्री करने संबंधित कोई कागजात नहीं होना बताया व हस्ताक्षर कीया गया । मौके पर आरोपी महिला के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाह एक पीले रंग की प्लास्टिक डिब्बा जिसमें क्षमता 15 लीटर वनस्पति घी लिखा हुआ में रखे 11 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया था एवं बिक्री रकम 3900 रूपये जुमला 5000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी महिला श्रीमती खडिया पति विजय खडिया 26 वर्ष का विधिवत गिरफ्तार पत्रक के समक्ष गवाह के गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई व मौके पर आरोपी महिला के विरूद्ध देहाती नालसी धारा 34(2) आबकारी एक्ट कामय कर जेल भेज दिया गया।