केरल 07 अगस्त 2020। एयर इंडिया का विमान जो की दुबई से कालीकट जा रही थी। कोझिकोड एयरपोर्ट में हादसे का शिकार हो गई है। विमान संध्या 7.25 के आसपास कोझीकोट एयरपोर्ट के रनवे से फिसल जाने की वजह से हादसे का शिकार हुआ है।
कोविड 19 की वजह से विदेशों में फसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन अभियान के तहत दुबई से भारत एयर इंडिया की विमान से लाया जा रहा था। जिसमे 128 पुरूष 46 महिलाएं, व 10 छोटे बच्चे सवार थे। इस विमान को दुबई से कालीकट जाना था।
लेकिन केरल के कोझिकट एयरपोर्ट में लेंडिंग करते समय हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि बारिस की वजह से रनवे गीली थी जिससे विमान फिसल कर घाटी में गिर गई। जंहा विमान के दो टुकड़े हो गए और पायलट व को पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है।घायलों की संख्या की सही जानकारी नही हो पाई है। शासन प्रशासन की पूरी टीम राहत व बचाव कार्य में लगे हुए है।