रायगढ़05 अगस्त 2020। कलेक्टर भीम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा आज पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत कंटेनमेंट जोन लेबर कॉलोनी में जाकर व्यवस्था चेक किया गया ।
इस कंटेनमेंट जोन में कुल 5 संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद से इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद से क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित है । चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व्यापक बनाई गई है । कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिस कर्मचारियों के अलावा पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा समय-समय पर जाकर चेक किया जा रहा है ।
आज अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण दौरान लोगों से पूछताछ कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है । कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था देखकर अधिकारीगण द्वारा संतोष व्यक्त किया गया है । इस दौरान ए.डी.एम. श्री राजेन्द्र कटारा, नगर निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय, चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला एवं नगर निगम व चौकी स्टाफ मौजूद थे ।
कल हुई ऑनलाइन मीटिंग में बिना फेस कवर/मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दिए थे जिस पर आज सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही अभी भी जारी है । शाम तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार *310 व्यक्तियों पर* चालानी कार्यवाही की गई जो बिना मास्क/फेस कवर के घूम रहे थे । थाना पूंजीपथरा क्षेत्र में 03 दूकानों पर फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने पर चालान काटा गया है । इस दौरान कई लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया । बिना मास्क/फेस कवर के घूम रहे लोगों के व्हाटसअप में फोटो प्राप्त होने पर थाना/चौकी प्रभारी उस फोटो से व्यक्ति एवं स्थान की पहचान कर उन पर कार्यवाही किया जावेगा ।