क्या बीजेपी क्या कांग्रेस सभी मे राम मंदिर निर्माण का देखा गया उत्साह
बिलासपुर 05 अगस्त2020।वर्षो पुरानी हिंदुओ का सपना आज साकार हुआ है।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आज शिलान्यास रखी गई।
जिसका आज पूरा देश उत्साह मना रहा है। क्या बीजेपी, क्या काँग्रेस सभी लोगो मे जम कर राम के प्रति आस्था व मंदिर निर्माण का उत्साह देगा गया। शहर में जंहा बीजेपी के लोग दीपक व मिठाईयां बांटी ,फटाके फोड़े तो वंही कांग्रेस के नेताओ ने लोगो के घर जाकर मिठाईयां बाँटी और दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया ।
शहर के हर वर्गों के लोगो मे आज बड़ा उत्साह देखा गया। जूना बिलासपुर क्षेत्र के व्यापारी संघो द्वारा घरों में जा कर मिठाई वितरित की गई ।
वंही श्रीराम मंदिर, तिलक नगर में दीप जला कर दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विधायक शैलेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी, सुनील शुक्ला आदि कांग्रेस नेतागण भी उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market