19,91,475 रू.का दाल- चावल अफरा तफरी करने वाले 04 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

भाटापारा 02 अगस्त 2020। थाना भाटापारा ग्रामीण में दिनांक 11.07.2020 को प्रार्थी दीपक सचदेव ने एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि दिनांक 06.07.20 के करीबन रात्रि 08.00 बजे तिरूपति दालमील ग्राम खोखली में ओम ट्रासपोर्ट भाटापारा द्वारा ट्रक क्र. CG 04 LX 9993 माल भरने के लिये भेजा गया था। जिसका ड्राईवर ट्रक में कुल 07 मिलरों से अनाज ट्रक में लोड किया ।जिसका कुल वजन 272 क्विंटल (920 कट्टी) मूल्य 19,91,475 रू को ररूंवा उड़ीसा के लिए भेजा गया था। किन्तु ट्रक चालक द्वारा दाल चांवल को संबंधित व्यापारी के पास न पहुंचाकर बेईमानी से कही अफरा तफरी कर गबन कर दिया है। जिसकी सूचना पर थाना भाटापारा ग्रामीण ने प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 301/2020 धारा 406 भादवि कायम कर विवेचना में लिया ।

 

 

आरोपियों की पतासाजी हेतु सरहदी जिला के व्यापारियों से दाल चांवल के संबंध में लगातार पूछताछ किया जा रहा था। कि विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति तिल्दा क्षेत्र में दाल खपाने की फिराक में घूम रहे है। सूचना के आधार पर तत्काल तिल्दा रवाना होकर उक्त व्यक्तियों को पकडकर पूछताछ किया गया। जिन्होने अपना नाम पवन वर्मा तथा गुलाब अंसारी निवासी श्याम नगर, तिल्दा का होना बताये तथा अपने साथी रविकांत वर्मा निवासी तिल्दा, रूपेश कुमार दुबे निवासी बिलासपुर, मोहम्मद ऐतेश्याम शेख उर्फ अब्दुल निवासी ,नागपुर व अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। आरोपियों द्वारा पूरे माल को जूट के बोरे में पलटी कर घुरू अमेरी, पल्लव भवन,बिलासपुर के पास एक गोदाम में रखना बताये। तत्काल बताये स्थान पर आरोपियों को साथ लेकर पहुचे और दबिश दिया गया। जहाॅ से माल बरामद किया गया। आरोपीगण के कब्जे से 250 क्विंटल दाल, चांवल जुमला कीमती 17,70,502 रूपये को समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। वारदात में उपयोग की गयी ट्रक जिसका वास्तविक पंजीकरण संख्या CG 22 K 9991 है को सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र से आरोपियों के निशानदेही पर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया, अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।

*उक्त घटना में शामिल आरोपियों के नाम*

01. पवन कुमार पिता मनहरण लाल वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन, तिल्दा
02. रविकांत वर्मा पिता बनवारी लाल वर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन, तिल्दा
03. गुलाब अंसारी पिता ईसा अंसारी उम्र 38 वर्ष साकिन, तिल्दा
04. रूपेश कुमार दुबे पिता मनहरण दुबे उम्र 33 वर्ष, बिलासपुर

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close