गिरौदपुरी 02 अगस्त 2020। 01 अगस्त को प्रार्थी जसपाल सिंग गोड़ निवासी महराजी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30 जुलाई को शाम 5 बजे करीबन 2 मोटर सायकिल से 5 लोग प्राथी के घर आए और रुपया को डबल करने का झांसा देकर उसके पास रखा 22500 रुपये को धोखाधड़ी कर ले गए है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 172/2020 धारा 420,109,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दिनांक 01 अगस्त को विवेचना के दौरान आरोपी गीता राम सतनामी पिता भगवान दास 64 साल निवाशी ग्राम मड़वा, मनीराम यादव पिता फिरत राम यादव 50 साल साकिन मड़वा, वीरू सिंग खूंटे पिता नारायण प्रसाद खूंटे 35 वर्ष साकिन सिलादेही थाना बिर्रा जिला जांजगीर , रणधीर जाटवर पिता अरुण कुमार 35 साल निवाशी अमालड़िहा थाना बिलाईगढ़, अश्वनी कुमार रात्रे पिता परशु राम रात्रे 20 वर्ष निवासी टुन्दरी थाना बिलाईगढ़ के द्वारा आपराधिक सडयंत्र कर योजना बनाकर एक साथ मिलकर प्रार्थी को रुपया डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करना पाया गया।जिसके बाद इनके कब्जे से जुमला 22500 रुपया नगदी तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटरसाइकिल , 2 नग काला रंग कांच प्लेट, आयोडीन टिंचर का शीशी ,कास्टिक सोडा पैकेट, तथा नोट के आकार के सफेद रंग के कोरा कागज जब्त किया गया। सभी पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा दिया गया है ।