वृद्धजन हमारी धरोहर है , इनकी सुरक्षा की जवाबदारी जितनी परिवार वालो की उतनी हमारी भी है – संतोष कुमार सिंह (एसपी)रायगढ

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

रायगढ़ 02 अगस्त 2020। अपनी अलग ही कार्य शैली के लिये जाने जाते हैं रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह जिले में कानून व्यवस्था की बात हो या फिर सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के तौर पर इनका कोई सानी नहीं है।

 

 

आमतौर पर “पुलिस” के बारे में लोगों की धारणा यही रही है कि वे कठोर होते हैं, उनमें आम लोगों की तरह संवेदनाएं नहीं होती । परन्तु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह अपने कार्यशैली से लोगों की यह धारणा को बिल्कुल गलत साबित कर रहें है। जिले वासियों का रायगढ़ पुलिस के प्रति विश्वास निरंतर बढ़ता ही जा रहा है । उनके द्वारा रक्षाबंधन पर चलाये गया पुलिस का अभियान *”एक_रक्षासूत्र_मास्क_का”* अब जिले वासियों का है । मुहिम को सभी वर्ग, समाज, संगठन, संस्था का अपार समर्थन प्राप्त हुआ है । मुहिम को सफल बनाने के लिये वे स्वयं इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी लिये हुये हैं । साथ ही प्रतिदिन की भांति उनका अन्य रूटीन वर्क भी जारी है ।

 

 

इसी बीच बड़े रामपुर स्थित रिहैब फांउण्डेशन द्वारा संचालित वृद्धाश्रम की संचालक श्रीमती जस्सी फिलिप के द्वारा एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उन्हें निमंत्रित की थी । कार्यक्रम में शामिल हुये पुलिस अधीक्षक श्री सिंह वृद्धजनों को हमारी धरोहर बताये । उनकी आवश्यकताओं, सुरक्षा की जिम्मेदारी जितनी उनके परिवार वालों की है । उतनी प्रशासन व पुलिस की है । उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को पुलिस द्वारा कानून समस्याओं में सहयोग करने का आश्वान दिया गया ।

 

 

वृद्धाश्रम के भ्रमण के दौरान एक बुजुर्ग दम्पति ने उनके बेटे बहु द्वारा मारपीट, गाली गलौज कर घर से निकाल देना बताये। उनकी बातों को सुनकर दम्पत्ति के बेटे-बहु को कार्यालय उपस्थित करवाने के निर्देश दिये । वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिये एक फ्रीज की आवश्यकता जान उन्होंने व्यक्तिगततौर पर एक वहां फ्रीज प्रदाय कराना बताये । इसके लिये वृद्धजनों ने उन्हें सजल नयनों व हृदय से आशीर्वाद दिये । आश्रम संचालिका जस्सी फिलिप भी उनके कार्य के प्रति आभार व्यक्त की ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close