बलौदाबाजार – पुलिस अधीक्षक इन्दिरा कल्याण एलेसेला के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार श्रीमती निवेदिता पाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सट्टा पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित करने पर थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश का कड़ाई से पालन करते हुए थाना क्षेत्र में लगातार सघन पेट्रोलिंग करने के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कुछ व्यक्ति बिना नंबर वाहन स्कार्पियो में थाना सरसीवा बिलाईगढ़ होते हुए गिधौरी की ओर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर तस्करी कर रहा है।
की मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार ग्राम गिधौरी बस स्टैंड के पास घटमडवा नाला के पास घेराबंदी कर एक वाहन बिना नंबर स्कारपियो आते दिखा जिसे रोकने पर आरोपी द्वारा गाड़ी को भगाने का प्रयास किया तथा कुछ दूर बाद गाड़ी को छोड़कर फरार हो गये l
वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर 50 पैकेट सेलो टेप से चिपका हुआ अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा जुमला 50 किलो 380 ग्राम कीमती 251900/ रुपये रखे मिला एवं एक वाहन स्कार्पियो बिना नंबर का 1200000/ रुपये को जप्त किया गया है तथा उक्त वाहन के कागजात तथा चेचीस नंबर के एवम वाहन के नंबर के माध्यम से आरोपी का पता साजी किया गया है जिसे गिरफ्तार किया जाना है उक्त वाहन स्वामी तथा चालक आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी, ASI आर डी साहू , प्र. आर. 175 दिलीप टोप्पो, आर.66 नरेश खुटे, आर 654 कार्तिकेश्वर कश्यप, आर 837 प्रवीण यादव, एवं थाना भट्गांव पुलिस प्रधान आरक्षक निशा दुबे, आर. दिलीप, अजय, यदुनाथ द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।