आटे का जुगाड़ हुआ,तो सब्जी नही, सब्जी है तो तेल नही, इस लॉक डाउन ने किया गरीबो का जीना बेहाल
न्यूज़ डेस्क – चलिये आपको बताते हैं खबर कहाँ हो सकती थी। यह रामरती है एमपी के बालाघाट की । रायपुर के कबीर नगर में सड़कों पर आज कल भुट्टे बेंच रही हैं 20 के चार।
इनके पति की रिपेयरिंग की दुकान थी जो लॉक डाउन में बंद हो गई। एक बेटा पढ़ रहा था और दूसरा मोची का काम कर रहा था, मोची का काम भी अब लॉक डाउन में बंद हो गया। जो थोड़ा बहुत जमा था वो लॉकडाउन में खत्म हो गया अब फिर से रायपुर में दो सप्ताह का नया लॉक डाउन लगा है। यह 4 घण्टे की छूट में मकई बेंच रही हैं,जिस वो किसी से खरीद कर लाई है। कल 200 रुपये का बेचा था। जिसके उन्हें 30 रुपये का मुनाफा मिला आज 40 रुपये मिलेंगे। कहती है आटे का जुगाड़ करूं तो सब्जी नही मिलती, सब्जी मिल जाए
तो तेल नमक नही। आधे से ज्यादा हिन्दुस्तानी ऐसी ही जिंदगी जी रहे। लेकिन खबर कहीं नही है।
Live Cricket
Live Share Market