विधायक शैलेष पांडेय मौके में स्वयं पहुचकर शहर की जाम नालियों की सफाई करवाने में जुटे
बिलासपुर 25 जुलाई 2020। शहर में नालियों के जाम व सही ड्रैनेज सिस्टम नही होने की बजह से अधिक वार्डो में बारिस का पानी भरा हुआ है। इस नालियों के जाम से कुछ लोगो के घरों में तक बारिस का गंदा पानी गुस आया है।
शहर विधायक लगातार नाली की साफ सफाई कराने में जुटे हुआ है। साथ मे इसकी मॉनिटरिन भी कर रहे है। वार्डो की समस्याओं की खबर मिलते ही नगर निगम अधिकारी, कर्मचारियों से बात कर वार्डो में पानी के भराव को ठीक कराने मौके पर स्वयं पहुच रहे है।
आज वार्ड नं 24 में जो कि पूर्व महापौर वाणी राव का वार्ड है । खबर लगी कि नाली की साफ सफाई नही होने से नालियों जाम है व पानी का ओवरफ्लो हो रह है। विधायक मौके में स्वयं उपस्थित होकर नाली की सफाई करवाई व नगर निगम को शहर की जाम सभी नालियो की साफ सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जंहा पानी का भराव है वँहा पर की नालियो की सफाई पहले करने को कहा गया।
विधायक शैलेष पांडेय के साथ पूर्व महापौर वाणी राव,पंकज सिंह व पप्पू बाजपेयी भी मौके पर उपस्थित थे।