बीती रात गौठान में 50 गायों की मौत से प्रशासन में मचा हड़कम
तखतपुर 25 जुलाई 2020। तखतपुर क्षेत्र के मेड़पार के गोठान में बीती रात अचानक 50 गायों की मौत हो गई । जिसकी खबर लगते ही पूरे प्रशासन में हड़कम मचा हुआ है।
कल तक गोठान में 120 गाये रखी हुई थी। जिसमे आज सुबह देखा गया कि उसमें से 50 गायों की मौत हो चुकी है । जैसे ही इस ख़बर की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई । तत्काल गोठान पहुचकर मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
इधर तखतपुर की विधायक व संसदीय सचिव रश्मि सिंह व आशीष सिंह को भी जब इस बात की खबर लगी तो वो भी तत्काल मौके पर पहुच कर गायों की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए है।
Live Cricket
Live Share Market