रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर के सरगना को किया गिरफ्तार
रतनपुर 24 जुलाई 2020। रतनपुर के थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर द्वारा अवैध शराब के धंधा करने वालो पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। कल रात भी ऐसे ही अवैध शराब का धंधा करने वालो को पकड़ा गया है।
मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस ने पोड़ी मोड़ के पास नाकाबंदी की जंहा मध्यप्रदेश से केंदा होते हुए रतनपुर की ओर आ रही सफेद रंग की suv 300 कार न.CG 08 AH 8795 को पकड़ कर गाड़ी के अंदर की जांच की गई। जिसके अंदर 2 पेटी गोवा विस्की शराब पाया गया। प्रत्येक पेटी में 10 पाव शराब थी। ड्राइवर का नाम पूछने पर आशीष डेविड उम्र 44 बर्ष भिलाई का रहने वाला बताया गया है। तथा उसका एक साथी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । जिसका नाम संतोष गिरी भिलाई का रहने वाला बताया गया है। जिसे भी साइबर सेल की मद्दत से मोबाइल ट्रेस कर पकड़ा गया है।
मामले में दोनों आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 463/20 ,धारा 34(2),51 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। इसके साथ ही पूर्व आरोपी कैलाश पाल को भी रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी ललिता मेहर के नेतृत्व में उनि रमेश पटेल,उनि.आर आर एन राठिया,प्र आर अनिल साहू, आरक्षक नागेंद्र कश्यप,संजय श्याम, विमल सिंह, छत्रपति दीक्षित, महिला आरक्षक रूपंजली सोंचे की विशेष भूमिका रही है।