
भाजपा ने बस स्टैंड सरसीवां में किसानों की समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन।रैली निकालकर कर थाना प्रभारी सरसीवां को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।
बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ 03 अगस्त 2021 । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा मंडल सरसीवां के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं व किसानों ने खाद संकट को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई एवं रैली निकालकर थाना प्रभारी सरसीवां को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में भाजपा मंडल सरसीवां के मंडल अध्यक्ष झाड़ू लाल साहू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की उनके ढाई वर्ष पूर्ण हो जाने पर भी किसानों से किया वादा पूरा नहीं कर पाई, चाहे वो कर्ज माफी हो, खाद संकट हो, बिजली बिल हाफ हो,2500 के दर से धान खरीदी जैसे अनेक मुद्दों पर वादा निभाने पर पूरी तरह विफल रही। केंद्र सरकार ने आवश्यकता से अधिक खाद प्रदेश को मुहैया कराया है परंतु भूपेश सरकार कुछ प्राइवेट कंपनियों को खाद बेचकर सरकारी समितियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।किसान खाद व बीज के लिए दर दर भटक रहे हैं। प्रदेश का हर वर्ग सरकार से नाखुश है।अब सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है उन्होंने आगे कहा की आगामी चुनाव में किसान इस किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
धरना को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पुर्व मंडल अध्यक्ष शिवरात्रि केशरवानी, मंडल महामंत्री रेशम कुर्रे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेश्वर साहू, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमेश बंजारे एवं अनु.जाति मोर्चा जिला मंत्री किंकर कुर्रे ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सेतू साहू ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास खान, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक दुर्गेश केशरवानी मंडल उपाध्यक्ष पुरषोत्तम बंजारे, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती ललिता निराला, श्रीमती अगर बाई बंजारे,कार्तिकेश्वर यादव, दीनदयाल कुर्रे, रामनाथ साहू, कौशल अग्रवाल, रामकरण भारद्वाज,गोलो राम साहू, चितरंजन साहू,रघु मानिकपुरी,छगन लाल साहू, मोती दास वैष्णव, डमरू टण्डन, तेजराम साहू, परमानंद केशरवानी, लालू शर्मा, नारायण साहू,देवेश साहू,,प्रिंस बारेठ, राजू चौहान, ओमनारायण साहू, ईश्वर ऋषि श्रीवास,किशन केशरवानी, रमाशंकर साहू, मनोज साहू,पिताम्बर साहू, विष्णु साहू,दिलीप कुमार साहू, रामप्रसाद साहू, राजेश नेताम,मोहन यादव, पदुमलाल साहू, रेवाराम साहू सहित बहुतायत संख्या में किसान उपस्थित रहे।