रतनपुर पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, तीन आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार
रतनपुर 23 जुलाई 2020। क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं परिवहन की सूचना मिल रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर के नेतृत्व में रतनपुर थाना के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है । जिसमे तीन आरोपीयों को गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर कल महामाया चौक के पास घेराबंदी की गई । जिसमे बेलगहना की ओर से आ रही महिंद्रा suv 300 गाड़ी न CG 08 Z 6365 में भारी मात्रा में शराब मिला। पूछताछ में आरोपी ने भिलाई का रहने वाला नाम अभिजीत चक्रवर्ती उम्र 46 बताया है। जिसकी गाड़ी को चेक करने पर गाड़ी के अंदर 29 पेटी गोवा विस्की शराब पाया गया है । जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 74 हजार है। कागजात मांगने पर आरोपी ने कोई भी कागजात नही दिखा पाया न उसके पास गाड़ी का लाइसेंस था। जिससे पुलिस ने शराब व गाड़ी को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2),59 की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
इसी तरह मुखबिर की सुचना पर ग्राम जाली सौरापार में दीपक कुमार नेताम के घर छापा मारा गया । जंहा घर मे अवैध रुप से भारी मात्रा में शराब रख कर बिक्री करते पकड़ा गया। छापा में आरोपी के घर से 7 नाग 15 लीटर की क्षमता वाले जरकिन में कुल 105 लीटर महुआ शराब पकड़ा गया। जिसे पुलिस ने जप्त की और आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2 ) की कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
एक मामले की सूचना मोहतराई से मिली। जंहा सुखनंदन साहू अपने गांव के ही स्कूल के पास भारी मात्रा में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली। पुलिस सूचना के आधार पर स्कूल के चारो ओर घेरा बंदी कर रेड की कार्यवाही की। जिसमे आरोपी के पास से 10 लीटर क्षमता वाली जरकिन में पूरा भर हुआ महुआ शराब मिला । जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2) कायम कर आरोपी को न्यायालय में समक्ष प्रस्तुत किया।
उक्त कार्यवाही रतनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर के नेतृत्व में उपनि.जागेश्वर राठिया,सहायक उप निरीक्षक रामस्वरूप क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक अनिल साहू, आरक्षक नागेंद्र कश्यप, संजय श्यामसंजय गिरी गौस्वामी, विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार कौशिक, चंदन मनिकपुरी, रामलाल सोनवानी एवं महिला आरक्षक स्वरांजलि सोंचे की विशेष भूमिका रही।