सरसीवा पुलिस की लापरवाही से बलात्कार का आरोपी फरार।।
बलौदाबाजार – सरसीवा थाना अंतर्गत एक गांव कि महिला ने रायकोना निवासी फिरोज खान पर अपने ऊपर दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने थाना में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन सरसीवा पुलिस द्वारा 376 का अपराध दर्ज करने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जिससे आरोपी फरार हो गया है।ऐसे में पीड़िता को कैसे न्याय मिलेगा यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।और यह सब सरसीवा पुलिस की लापरवाही से हुआ है जिस पर अंचल में आरोपी और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लग रहा है।बड़ी ताज्जुब की बात है कि महिला ने एक माह पहले आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने लिखित में शिकायत की थी।

और बड़ी मुश्किल से सरसीवा पुलिस ने मामला दर्ज किया था,मामला दर्ज करने के बाद कोई कार्यवाही नहीं करने से पीड़िता हताश है और पुलिस की आरोपी पर मेहरबानी करना समझ से परे बताया जा रहा है।आपको बतला दें की महिला अनुसूचित जाति की है और जिस समय दैहिक शोषण हुआ था उस समय महिला अविवाहित और नाबालिग थी।पीड़िता ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।अपराध कायम करने के बाद भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं करना अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है और सरसीवा पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठ रही है।वहीं अंचल में सरसीवा पुलिस पर आरोपी को सह देने का भी आरोप लग रहा है।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरसीवा पुलिस केवल छेड़छाड़ के अन्य मामलों पर तत्काल कार्रवाई क्यों करती है लेकिन इस मामला पर चुप्पी क्यों साधी हुई है जो जांच का विषय है।वहीं इस विषय पर सरसीवा थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख ने बताया कि महिला के परिजनों से कुछ पेपर्स मंगाया हूं उनके पेपर्स जमा करने के बाद आरोपी की खोजबीन कर तत्काल गिरफ्तार करूंगा।



