पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े ने मुढ़ीपार में वृक्षारोपण किया।।
बलौदा बाजार – ग्राम पंचायत भद्रपाली के आश्रित गांव ग्राम मुढ़ीपार में बिलाईगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक,भारतीय जनता पार्टी के बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, साहू संघ के बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष धनंजय साहू, बलोदा बाजार विधानसभा विधायक प्रत्याशी टेसू लाल धुरंधर ने ग्राम मुडीपार में डोमन लाल वर्मा के साथ क्रेशर प्लांट में प्रत्येक सदस्य पर्यावरण की संरक्षण हेतु पांच – पांच वृक्ष रोपे गए।
Live Cricket
Live Share Market