चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की भर्ती को लेकर आज तीसरे दिन भी आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रथमेश बैठे रहे क्रमिक अनशन पर
बिलासपुर 21 जुलाई2020। आम आदमी के जिलाध्यक्ष प्रथमेश ने आज अन्र जल रहित क्रमिक अनशन पर तीसरे दिन नेहरु चौक बिलासपुर मे बैठे रहे। और उन्होने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होगी वो अनशन पर बैठे ही रहेगे।
आगे उन्होंने कहा कि पहले से चयनित अभ्यर्थियों के होते हुए सरकार फिर क्यों संविदा नियुक्ति कर रही है, चयनित अभ्यर्थियों से पहले ही अंग्रेजी माध्यम से पढ़े हुए आवेदकों की जानकारी ले ली गई थी।जब संविदा में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है तो नियमित चयन किए हुए अभ्यर्थियों की सूची क्यों जारी नहीं की जा रही है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ केशरवानी ने कहा कि भूपेश बघेल ने आज गोबर खरीदने की शुरुवात कि है लेकिन आज भूपेश बघेल जी ने व्यापम से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति क्यों नहीं की जा सकती है।
आम आदमी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सूर्यकांत निर्मलकर ने कहा आज कांग्रेस सरकार ने युवा बेरोजगारों को धोखा दिया है, मोदीजी पकौड़ा बेचने के लिए कहते हैं और भूपेश बघेल गोबर उठाने के लिए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता के ए अंसारी, रेल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नागेश्वर मिश्रा, किसान मोर्चा से नंद कश्यप, स्वराज इंडिया से डी डी सिंग, प्रथमेश जिलाध्यक्ष, शिवनाथ केशरवानी प्रदेश प्रवक्ता,मधुकर राव वाशिंग, ईश्वर सिंग चंदेल, भागवत प्रसाद साहू, अनिलेश मिश्रा, अरविंद पांडेय, सत्यपाल ओगरे, देवेंद्र गुप्ता, रामनाथ जितपुरे, संजय अग्रवाल, रेणु तिवारी, सूर्यकांत निर्मलकर, संजय गरेवाल,* व कार्यकर्ता व शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी उपस्थित थे।