जांजगीर चम्पा 17 जुलाई 2020। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा जिले के आदर्श थाना मुलमुला का किया गया उदघाटन किया।
इस अवसर पर थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया एवं लॉक डाउन के दौरान महत्वपूर्ण सेवा देने वाले थाना स्टाफ एवं स्वयंसेवको को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
के पी टंडन थाना प्रभारी, मुलमुला,जिला- जांजगीर चम्पा
मुलमुला थाना प्रभारी के पी टंडन ने बताया कि प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर प्रदेश के 65 चुनिंदा थानों को आदर्श थाना के रूप में नया स्वरूप दिया गया है। जंहा की खसियत होगी कि यँहा आने वाले प्रार्थियों व मीडियाकर्मियों के लिए अब बैठने के लिए सोफे होंगे, पीने के लिए ठंडा पानी मिलेगा व आवेदक की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में जांजगीर चम्पा जिला के अकलतरा व मुलमुला दो थानों को आदर्श थाना बनाया जा रहा है। जिसके मुलमुला थाना का 14 जुलाई को पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर व डीएसपी मधुलिका सिंह के द्वारा उद्धघाटन की गई है।