कसौधन (वैश्य) गुप्ता समाज ने जरूरत मंद व्यापारियों को 4 लाख की सहायता राशि दी
बिलासपुर 17 जुलाई 2020। समाज के सक्षम एवं सामर्थ्यवान कसौधन जनों से एकत्रित की हुई राशियों को समाज के पिछडे व जरूरतमंद व्यपारियो के मद्दत स्वरूप दी गई।
समाज के सक्षम व सामर्थ्यवान लोगो द्वारा एकत्र की गई। लगभग 4 लाख की राशि को समाज के जरूरत मंद छोटे व्यापारियों को सहयोग के रूप में दिया गया है। समाज के लोगों से प्राप्त आवेदन के आधार पर महासभा के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता के द्वारा ये राशि दी गई।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद पूर्व संरक्षक संपत लाल, पूर्व अध्यक्ष रुद्र कुमार, ध्रुव कुमार,उपाध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद , बसन्त, रामेश्वर उपमंत्री अरुण कुमार, राजकुमार, रमेश गुप्ता, महामंत्री पवन गुप्ता , कोषाध्यक्ष श्यामकांत, उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ,भुनेश्वर , बसंत गुप्ता उप मंत्री अरुण कुमार राजकुमार एवं रमेश गुप्ता प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद तथा पूर्व पदाधिकारी राम कुमार, देवी प्रसाद, भगवती प्रसाद कार्तिक राम एवं महेंद्र गुप्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समाज को अन्य गणमान्य लोगों का पर गर्व है । जिन्होंने इस महती कार्य योजना को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहयोग देकर कोष का निर्माण किया है। जिससे हम समाज के उन जरूरतमंद व्यापारियों को सहयोग कर रहे हैं। जिनकी व्यापारिक स्थिति वर्तमान हालात में आर्थिक मंदी के कारण कमजोर हो गई है । महासभा सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर रीति- नीति का निर्धारण करती है । संकट के इस दौर में हमें एक दूसरे का सहायक बनकर अपने सामाजिक कर्तव्यो का निर्वहन करना चाहिए, समाज का श्रेष्ठ गौरव तभी है। इस महती योजना को क्रियान्वित करने के लिए महासभा के महामंत्री पवन गुप्ता ने उपस्थित समस्त प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त किया।
Live Cricket
Live Share Market