दो मामलों में सरसीवा पुलिस ने कि कार्यवाही।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

 

 

बलौदाबाजार – थाना सरसीवा पुलिस द्वारा दो अलग अलग मामलों पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई जिसमें पहला मामला अपराध क्रमांक 243/2020 धारा 4(क) जुआ एक्ट के प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.07.2020 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम चकरदा का मनोज भारती अपने घर के सामने अवैध रूप से हार जीत का बाजी लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है की सूचना पर स्टाफ एवं गवाह के साथ तत्काल मौका घटना स्थल पहुंचकर रेड की कार्यवाही की गई जो मनोज कुमार भारती के द्वारा अवैध रूप से विभिन्न अंको से हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े जाने से आरोपी मनोज कुमार भारती पिता महेत्तर प्रसाद भारती उम्र 43 वर्ष साकिन चकरदा थाना सरसीवा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 2855/ रुपए का एवं नगदी रकम 1440/रुपए, एक डॉटपेन को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध किया गया। दूसरा मामला आबकारी विभाग का है अपराध क्रमांक 244/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.07.2020 को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झुमका का रिषभ जांगड़े गांव के दर्री तालाब के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर तत्काल स्टाफ एवं गवाह के साथ मौका घटना स्थल पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी रिषभ जांगड़े पिता मदन जांगड़े उम्र 20 वर्ष साकिन झुमका थाना सरसीवा के कब्जे से थैला के अंदर रखें 36 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक पाउच में करीबन 200-200 मिली महुआ शराब भरी हुई कुल 07.200 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 1400/ रुपए को समक्ष गवाहन विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरसीवा जी.एस. देशमुख, सउनि मनोहर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला, आरक्षक संतोष सिदार, अनिरुद्ध भगत का विशेष योगदान रहा है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close