बलौदाबाजार – विकास खण्ड बिलाईगढ़ क्षेत्र की पीली बाई मितानिन को विभाग से निकाले जाने को लेकर बड़ा तूल पकड़ लिया है। मितानिन संघ ने बिलाईगढ़ विकास खंड चिकित्सा अधिकारी और बिलाईगढ़ विधायक कर्यालय पहुँचकर विधायक चंद्रदेव राय को ज्ञापन सौंपा।संघ ने बताया कि मितानिन पीली बाई के ऊपर साजिश रचकर संगीता टंडन ने झूठा रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।जिस पर बिलाईगढ़ बीएमओ ने बिना जांच किये एकतरफा कार्यवाही करते हुए पद से पृथक कर दिया है। जिससे आक्रोशित मितानिन संघ ने बिलाईगढ़ विधायक व बीएमओ को ज्ञापन माध्यम से पुनः मितानिन पद पर नियुक्ति करने की मांग की है।
वही बिलाईगढ़ क्षेत्र के मितानिनों ने बताया कि आपसी रंजिशवस संगीता ठण्डन ने मितानिन पीली बाई के ऊपर झूठा रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए एस.एच आर.सी.में शिकायत की थी। वही मितानिन पीली बाई ने बताया कि पूर्व में भी संगीता ठण्डन ने दुश्मनीवस 24 जून 2019 को मीटिंग में आकर मुझे मितानिन पद से निकलाने की धमकी दी थी जिसकी मैंने बिलाईगढ़ थाने में शिकायत दर्ज भी करवाई थी। इस मामले में सभी मितानिनों ने बताया कि जब तक पीली बाई मितानिन को पुनः पद में बहाली नहीं की जाती है तब तक संघ व्दारा स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कार्यनही किया जाएगा।इस मामले में संघ के सदस्यों ने कहा कि यदि विभाग 7 दिवस के अंदर पीली बाई की बहाली नही करता है तो भूख हड़ताल किया जाएगा।इस मामले में पीली बाई (पीड़िता)- ने बताया कि मुझे फसाया गया है,पूर्व में भी संगीता टण्डन ने दुश्मनीवस 24 जून 2019 को मितानिन मीटिंग में आकर मुझे मितानिन पद से निकलने की धमकी दी थी जिसकी मैंने बिलाईगढ़ थाने में शिकायत दर्ज भी करवाई थी।
वहीं इस मामले में चंद्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़ ने कहा कि बिलाईगढ़ मितानिन संघ ने मुझे ज्ञापन दिया है की पीली बाई को बिना कोई जांच के बीएमओ द्वारा पद से हटा दिया गया है, इस मामले को लेकिन पुनः जांच करने अधिकारी को कहा गया, जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।