बिलासपुर 8 जुलाई 2020। आर 750 रमेश चंद्र रावत 16 दिसम्बर 1994 को आरक्षक पद पर जिला बिलासपुर में नियुक्त हुआ था। उक्त आरक्षक रक्षित केन्द्र, बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान 19 अप्रेल 2009 को बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हो गया। आज दिनांक तक उसके द्वारा न ही किसी प्रकार की सूचना विभाग को भेजी गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर द्वारा इस प्रकार लगातार 11 वर्ष से अधिक समय से अनाधिकृत रूप से कर्तव्य पर अनुपस्थिति के दौरान कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु अनेकों बार आरक्षक 750 रमेश चंद्र रावत को नोटिस जारी की गई है।
कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु अंतिम अवसर देते हुये 11 जून 2016 को पुनः नोटिस जारी किया गया। उसके गृह ग्राम भी विशेष वाहक भेजा गया, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कृत्यों के कारण आरक्षक 750 रमेश चंद्र रावत के विरूद्ध विभागीय जांच के लिए आदेश दिये गये हैं।