बिलासपुर 08 जुलाई 2020।आज “रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन्स” के तत्वाधान मेँ अरपा विकास क्षेत्र व कोई थाना परिसर मेँ वृहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत “रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन्स” के सदस्यों ने आज मिलकर अरपा किनारे व कोई थाना परिसर में वृक्षों का रोपड़ किया तथा पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली । इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की विशेष सलाहकार सदस्य श्रीमती हर्षिता पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित हुई एवं उनके द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
रोटरी क्लब क्वीन्स की ओर से अध्य्क्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जायसवाल, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह, पूर्व अध्यक्षता पायल लाठ एवं सदस्य क्षमा सिंह, रेखा अग्रवाल, एकता विरमानी, स्वाति श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य उपस्थिति रहे।
रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन्स के अध्यक्षा शिल्पी चौधरी ने कहा कि हमारे द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया जाता रहा हैँ। तथा भविष्य मेँ भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कहीं गयी। इसी कड़ी मेँ कोनी थाना परिसर मेँ भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे कोनी थाना प्रभारी शीतल सिदार, एवं थाने के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति मेँ वृक्षारोपण किया गया।
रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन्स का पर्यावरण जागरूकता को लेकर इस तरह का अभियान अत्यंत सराहनीय हैँ । इससे लोगों मेँ वृक्ष लगाने एवं उनके संरक्षण के प्रति समाज मेँ एक सार्थक पहल हुई हैँ।