मस्तूरी पुलिस के प्रयास से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के ₹160000 तथा 50000 की सोने की आभूषण चोरी होने से बची, पुलिसवालो का किया शुक्रिया
a
बिलासपुर 7 जुलाई 2020।अकलतरा थाना क्षेत्र का रहने वाला सुरेंद्र बंजारे जो वर्तमान में मस्तूरी में किराए के मकान लेकर रहता है। जो ग्राम- वेद परसदा में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है। जो कि मस्तूरी में जमीन खरीदने के मकसद से जांजगीर से गोल्ड लोन ₹160000 लेकर व अपने कुछ बचें हुए सोने के गहने के साथ वापस मस्तूरी आ रहा था कि रास्ते मे अंधेरा हो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर जयराम नगर चौक से पहले गिरकर बेहोश अवस्था में गिरा पड़ा हुआ था। इस दौरान किसी ने फोन पर मस्तूरी थाना को सूचना दी कि कोई व्यक्ति रास्ते मे दुर्घटनाग्रस्त होकर बेहोसी अवस्था मे गिरा पड़ा हुआ है। मस्तूरी थाना प्रभारी हजूर साहू ने मुस्तेदी दिखाते हुए तत्काल पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर रवाना किया । जंहा पेट्रोलिंग पार्टी पहुँच कर बेहोश पड़े व्यक्ति को डायल 112 के वाहन से तुरंत मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए रवाना किया। साथ ही मौके पर एक छोटी सी थैली पड़ी हुई थी। जिसे पुलिस के द्वारा थाने ला कर जमा की गईं।
उक्त घायल व्यक्ति के बारे में पता किए जाने पर जानकारी मिली कि राजेश टंडन नामक व्यक्ति उसका रिश्तेदार है जो कि मस्तूरी में ही रहता है। उसे थाने बुलाया गया बाइक के संबंध में पूछताछ की गई ।उस व्यक्ति द्वारा बताया गया कि सुरेंद्र बंजारे जांजगीर से ₹160000 गोल्ड लोन लेकर निकला था। बीच में उसका फोन बंद हो गया था । जिस पर किसी अनिष्ट की आशंका पर वे लोग थाने में सूचना देना ही आ रहे थे कि थाने वाले खुद ही उन्हें बुला लिए । कुछ देर बाद सुरेंद्र बंजारे को होश आने की सूचना मिली। तो उससे मौके में मील थैली के बारे में तस्दीक की गई तो उसने बताया कि वह थैली उसी का है। उसमे उसका आधार कार्ड, पैसे, जेवर इत्यादि। पुलिस द्वारा मिलान करने के पश्चात आहत व्यक्ति को उसके नकद रकम तथा सोने के आभूषण, एटीएम कार्ड, चेक बुक, सभी चीजें सुपुर्द किया गया।
आहत व्यक्ति सुरेंद्र बंजारे व उनके परिवार के सभी लोग अपनी नगद रकम और आभूषण को सुरक्षित पा कर मस्तूरी पुलिस का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है ।
उक्त कार्यवाही में मस्तूरी थाना प्रभारी हजूर साहू ने बड़ी मुस्तेदी दिखाई जिसकी वजह से आज एक गरीब को उसका खोया हुआ पैसा व सोना सुरक्षित वापस मिल सका। इस कार्यवाही में पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक प्रेम शंकर बंजारे ,हर प्रसाद साहू ने मिलकर सजगता से कार्य किया।
Live Cricket
Live Share Market