भाजपा युवामोर्चा के युवा कार्यकर्ताओ ने किया कांग्रेस प्रवेश 1.विधायक राय के विकास कार्यों एवं कुशल नेतृत्व का असर 2.विधायक ने युवाओ को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
बलौदा बाजार।विगत 05 जुलाई दिन रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताराचंद देवांगन की पहल पर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता इस्माइल खान के मार्गदर्शन से युवा नेता शुभम दुबे के नेतृत्व में भाजपा युवामोर्चा के दर्जनों युवाओं ने विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व कुशलता ,विकास कार्यों एवं कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर कर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया ।वहीं इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने युवाओं को संबोधित करते हुए पार्टी में पूरी निष्ठा के साथ युवाओ को कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही तत्पश्चात विधायक श्री राय ने युवाओं को कांग्रेस का गमछा पहना कर उनका जोशीला स्वागत किया जहाँ विधायक के साथ प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल,कांग्रेस कमेटी अनु.जाती.विभाग प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय,इस्माइल खान,सोहन जसवानी उपस्थित रहे । वहीं आज भाजपा युवामोर्चा के उपाध्यक्ष एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं पत्रकार मनीष अग्रवाल ने भी विधायक राय के विकास कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया जिनका भी स्वागत विधायक राय द्वारा कांग्रेस का गमछा पहना कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री राय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवाओं का मैं हृदय से स्वागत करता हूं आशा करता हूं कि आप सभी पूरी निष्ठा के साथ पार्टी से जुड़कर कार्य करें सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुचाये । आज यह युवा छत्तीसगढ़ किसान पुत्र एवं छत्तीसगढ़िया नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर होरहा है । विधायक ने कांग्रेस सरकार द्वारा गौवंशों को संरक्षित करने हेतु चलाए जा रहे योजनाओं एवं राम गमन मार्ग में भगवान श्री राम के जीवन का चित्रण और सौंदर्यीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी ।
आज कांग्रेस में प्रमुख रूप से भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, भूपेंद्र अंगारे, भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता सरपंच प्रतिनिधि संजय साहू, शांतनु साहू,दिलीप साहू ,बबलू साहू,खिलेंद्र साहू,देवानंद साहू,मुरली साहू,ताराचंद साहू,दीपेश साहू,रूपेश साहू,मोहन साहू, हर नारायण साहू, कृष्णा साहू,किसान साहू,मोहन साहू,मनहरण साहू,खोलबहरा साहू, एवं अन्य शामिल हुए ।