बिलासपुर 7 जुलाई 2020। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर लगातार थाना प्रभारियों द्वारा फरार आरोपियों व फरार वारंटियों पर कार्यवाही किया जा रहा है। आज बिलासपुर में अवैध शराब का धंधा करने वाले शराब कोचिये, चाकूबाजो व चोरी के 8 प्रकरण के 13 आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
थानों में इस तरह लगातार अभियान चला कर आरोपियों को पकड़ा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुशार शहर के सभी थाना प्रभारी व अधिकारियों द्वारा अलग-अलग प्रकरण के फरार आरोपियों व फरार वारंटियों को पकड़ा जा रहा है।