रायगढ एसपी ने एटीएम लूट में घायल गार्ड व ड्राइवर के परिवार वालो को 50,000 की राशि भेट की।
रायगढ़ 07 जुलाई 2020। रायगढ के पुलिस अधीक्षक सतोष सिंह ने ATM लूट में घायल गार्ड के स्वास्थ्य की जानकारी लेने हॉस्पिटल पहुंचे। वंहा उनका हाल चाल जाना व उनकी बहादुरी के लिए रायगढ़ पुलिस ने उसे प्रोत्साहन स्वरूप ₹50,000 की राशि सौंपी। वंही मृतक ड्राइवर के परिवार वालों को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹50,000 की राशि मदद स्वरूप भेट की जावेगी।
ज्ञात हो कि 3 जुलाई को नकाब पोस दो लुटेरो ने कैस वेन के ड्राइवर को गोली मार कर हत्या कर दी थी । व कैश लूट लिए थे। वही गार्ड गोली लगने से घायल हो गया था। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मद्दत से इन दो लुटेरे को 10 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया था।
Live Cricket
Live Share Market