मुड़पार (सरसीवा) – प्रदेश में करीब 80 से ज्यादा चिटफंड कंपनियां प्रदेश में संचालित थी जिसमे बिलाईगढ़ ब्लॉक के भी हज़ारों लोगों ने निवेश किया था।अब कांग्रेस सरकार ने चिटफंड कंपनियों में फंसे रुपए को वापस करने की फिर प्रक्रिया शुरू कर रही है जिस सुगबुगाहट से फिर पैसा वापस मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बीजेपी सरकार और उसकी पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के संचालकों पर सिर्फ 420 का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जिससे कुछ ही माह में आरोपी जेल से छूटने के बाद फरार हो गए जबकि हमारा पैसा वापस कराने का प्रयास न बीजेपी सरकार ने किया, न कोर्ट ने और न पुलिस ने।इन्होंने कहा कि बीजेपी दिखावा करने अपने कार्यकाल में चिटफंड कंपनियों की सूची बद्ध कर विधान सभा के पटल में रखी लेकिन किसी को पैसा वापस नहीं मिला। अंचल के लोगों ने कांग्रेस सरकार से जल्द ही कंपनियों की प्रापर्टी नीलामी कर रकम वापस करने की मांग की है।इस संदर्भ में कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि जिनका जिनका चिटफंड कंपनियों में रकम फंसी है उन्हें प्रापर्टी नीलामी कर पैसा वापस किया जाएगा इसके लिए हमारी सरकार ने मंत्री मंडल भी गठित की गई है जिसके अनुसार कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही की जाएगी और लोगों को उनका पैसा वापस दिलाया जायजा।
बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेना ने बताया कि चिटफंड कंपनियों की जांच पड़ताल चल रही है मेरे जिले में जिस कंपनियों की प्रापर्टी होगी उसकी नीलामी कर पैसा वापस कराया जाएगा कुछ कंपनियों कि प्रापर्टी कोर्ट के माध्यम से नीलामी होगी।