बिलासपुर 6 जुलाई 2020। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक 10 जुलाई 2020 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह की अध्यक्षता में विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई हैं।
जिला पंचायत के सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने अपने क्षेत्र के जनपद सभाकक्ष में विडियों कांफ्रेस माध्यम से बैठक में भाग लेंगे।
जिला पंचायत बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कृषि से संबंधित सभी विभागों की कार्यों की समीक्षा, मत्स्य महासंघ खूटाघांट के कार्याें की जानकारी एवं समीक्षा, स्वास्थय विभाग के कार्याें की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा, मुख्यमंत्री सड़क निर्माण विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की समीक्षा, मनरेगा योजनांतर्गत कार्यों की समीक्षा, समाज कल्याण विभाग के कार्याें की समीक्षा, वन विभाग के द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य एवं वृक्षारोपण की जानकारी, एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा होगी।