
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई कसडोल का 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू।
कसडोल 12 दिसंबर 2021।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय महापंचायत 5 दिसंबर को कलेक्टर गार्डन रायपुर में लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 11 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई कसडोल के द्वारा बीआरसीसी भवन के बाजू वाले मैदान में सहायक शिक्षकों की विशाल धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजा एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया ,तत्पश्चात दूरस्थ अंचलों से आए सहायक शिक्षकों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के गठन एवं उनके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन की अनिवार्यता के बिंदु को रेखांकित किया गया, विदित हो कि छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 90 दिन के अंदर कमेटी के माध्यम से वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया गया था परंतु 90 दिन बीत जाने के पश्चात भी कमेटी के नाम पर शासन द्वारा सिर्फ गुमराह किया जा रहा है जिससे आक्रोशित होकर प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षकों ने अपने 1 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर कराने को लेकर आंदोलन प्रारंभ कर दिया है ।
कसडोल के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुरीत श्रीवास ने बताया कि सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के कारण प्रतिमाह 12 से ₹15000 का आर्थिक नुकसान हो रहा है शासन में आने के पूर्व प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के द्वारा वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया गया था ,वर्ग 1,2 को फायदा और 3 के साथ धोखा कहा था मगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद अपना वादा भूल चुकी है ।आगे श्री वास जी ने बताया कि सहायक शिक्षकों केआंदोलन में चले जाने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है ।कई स्कूलों में तालाबंदी की नौबत आ गई है इतने में भी सरकार अगर नहीं जागी तो हमारा आंदोलन और उग्र होते जाएगा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 146 विकासखंडों के 109000 सहायकशिक्षक साथी राजधानी रायपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे अपने हक की आवाज को बुलंद करेंगे ,उसके पश्चात 14 तारीख से राजधानी रायपुर में समस्त सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन आंदोलन बूढ़ा तालाब रायपुर में ही रहकर करेंगे। आज के कसडोल के इस धरना प्रदर्शन में सहायक शिक्षकों की उत्साह जोश और जुनून देखने लायक रहा ।समस्त संकुल से आए हुए सहायक शिक्षक अपने अपने विचार व्यक्त किए और शासन के द्वारा सहायक शिक्षकों की उपेक्षा की घोर निंदा किया धरना में समस्त संकुल से आए हुए हैं संकुल अध्यक्ष गण महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण ब्लॉक पदाधिकारी गण एवं जिला से आए जिला अध्यक्ष श्री संजय कुमार यादव जी के द्वारा संगठन की एकता को सलाम किया और कहा कि कस डोल वीरों की भूमि है इतिहास गवाह है जब शिक्षक अपने अधिकार के लिए रणभूमि में कूद पड़ता है तो विजय निश्चित ही होती है महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चेलक एवं सचिव सह सचिव राजेंद्र कुमार पैकरा जी ने संगठन की एकता एवं सहयोग पर बल दिया और संगठित होकर अपने हक के लिए लड़ने का आह्वान किया संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री नंद लाल देवांगन ने आंदोलन स्थल में आकर सहायक शिक्षकों को तन मन धन से समर्थन देने का वचन दिया, प्रधान पाठक संघ के सचिव श्री योगेंद्र श्रीवास जी ने भीअपना समर्थन दिया प्रदेश शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष श्री संत राम साहू जी द्वारा भी संघ को खुला समर्थन दिया गया। इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे प्रांतीय सलाहकार पूर्णिमा पांडे जिला कोषाध्यक्ष श्री दाता राम साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री कन्हैया लाल सोनवानी, सचिव श्री सुनील कुमार चेलक ,सह सचिव राजेंद्र कुमार पैकरा कार्यकारिणी सदस्य राम रतन नायक ,महादेव जायसवाल, उत्तम सिंह पटेल ,जीवन लाल यादव ,प्यारे लाल यादव ,महेश्वर जायसवाल ,छोटे लाल यादव जगदीश साहू, बुधराम घृतलहरे, बालक दास ,श्रीमती निर्मला देवांगन ,सुश्री लक्ष्मी लकड़ा ,सुश्री जल बाईपैकरा, श्रीमती मीरा बरिहा, श्रीमती सुनीता जायसवाल ,श्रीमती कामिनी किरण साहू आदि सैकड़ों सक्रिय पदाधिकारी एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाये उपस्थित रहे l