ग्राम जरेली में छोटी नर्मदा नदी को अतिक्रमण से मुक्त किया गया
बिलासपुर 3 जुलाई 2020। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर के निर्देश पर तखतपुर विकासखंड के ग्राम जरेली में छोटी नर्मदा नदी में किये गये अतिक्रमण को आज राजस्व विभाग के अमले द्वारा मुक्त किया गया।
छोटी नर्मदा नदी जो एक नाले में रूप में प्रवाहित हो रही है। इस नदी पर अतिक्रमण कर 164 फीट लम्बी दीवाल बना ली गई थी। जिससे यह नदी सकरी हो गयी थी। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम श्री आनंदरूप तिवारी और तहसीलदार श्री जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही कर इस दीवार को ढहाया गया और नदी क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
Live Cricket
Live Share Market