पंडरिया ब्लॉक कवर्धा जिला की बेटी सुरभि कुर्रे यूरोप मे डॉ की उपाधि अर्जित कर लोखन कुण्डा का नाम रोशन किया।।
रायपुर – कवर्धा जिला के ब्लॉक पंडरिया अंतर्गत कुण्डा क्लस्टर के ग्राम लोखन के बेटी को यूरोप मे मिली डॉ.की उपाधि क्लस्टर कुण्डा से 3 किलो मीटर के दूरी पर स्थित 1000 की जनसख्या वाली छोटे से गांव लोखन की होनहार बेटी सुरभि पिता राजेन्द्र कुर्रे शिक्षक माता मिथलेश्वरी कुर्रे व्याख्याता एवं श्रीमति समुंद बाई/ सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष पंडरिया की भतीजी ने यूरोप मे डॉ.की उपाधि अर्जित कर अपने माता-पिता एवं परिवार व जिला समाज का नाम रोशन किया है,होनहार बेटी सुरभि कुर्रे यूरोप मे सात साल छः माह की पढ़ाई कर यह उपलब्धि प्राप्त की है। सुरभि की इस कामयाबी और उपलब्धि पर बधाई देते हुए सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Live Cricket
Live Share Market