जशपुर 2जुलाई2020। जशपुर जिले के ग्राम झारगावं की रहने वाली बिरहोर जनजाति की छात्रा निर्मला देश की पहली छात्रा होगी जो पड़ने के लिए कॉलेज जायेगी।
दरअसल में बिरहोर जनजाति देश मे इतनी पिछड़ी हुई है कि इस जनजाति की कोई छात्रा आज तक 12वी पास किया ही नही। लेकिन निर्मला ने अपने पिता की प्रेरणा से 12वी नियमित छात्रा के रूप में पढ़ाई कर 58% अंको से पास की। व आगे की पढ़ाई के लिए अपना एडमिशन कॉलेज में कराना चाहती है व कुछ बनकर अपने पिता का नाम रोशन करना चाहती है। उनके पिता कुँवरराम भी पढ़ाई के लिए अपनी पुत्री को खूब प्रोत्साहित कर रहे है।
छात्रा
कलेक्टर महादेव कावरे को भी जब इसकी जानकारी लगी की बिरहोर जनजाति की कोई छात्रा 12वी उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में अपना एडमिशन लेना चाहती है । तो उन्होंने कहा कि छात्रा की पढ़ाई के लिए कोई रुकावट आने नही दी जायेगी व उनकी हर संभव मद्दत की जावेगी।