बलौदा बाजार – विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत सरवानी में पंचायत भवन बनाने हेतु विगत दिवस कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू, जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कसडोल श्रीमती नीलू चन्दन साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कसडोल अशोक यादव , जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलौदाबाजार मानस पांडेय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री कसडोल नीरेंद्र छत्रिय, सरपंच श्रीमती रमशिला मुन्नालाल वर्मा, उपसरपंच लक्ष्मीबाई भागीरथी, सचिव रामगोपाल यदु एवं समस्त पंचगढ़ एवं नागरिकगढ़ की उपस्थिति में ग्राम सर्वानी में पंचायत भवन का भूमिपूजन संम्पन्न हुआ।
विधायक जी पूजा करते हुए
जहां मुख्यतः विद्यासागर घृतलहरे, धनेश्वर टंडन, दिलीप टंडन, शिवगोपाल कोशले , बुधराम कोशले , रेशम मार्कण्डेय , मयाराम महिपाल , रामु साहू राधेश्याम साहू, सुखसागर कोशले, धरम लहरे, श्यामलाल वर्मा, त्रिभुवन वर्मा उपस्थित थे।