सिम्स में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुरू हुई True NET लेब ।
बिलासपुर 29 जून 2020। लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार सिम्स के स्टॉफ की मेहनत रंग लाई और बिलासपुर सिम्स के माइक्रो बायलॉजी विभाग के लेब में True NET टेस्ट आज से शुरू कर दी गई है।
सुबह आज 10 सेम्पल सिम्स से ही जांच परीक्षण के लिए आया हुआ था जिसकी जांच परीक्षण कर शाम 5 बजे तक 7 सैम्पलों की जा चुकी थी।
इस तरह आज से कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत सिम्स के लेब में शुरु हो गई है। जिससे अब क्षेत्र के मरीजो के लिए बहुत ही सुविधा जनक हो जाएगी।
Live Cricket
Live Share Market