कांग्रेस विधायक राय और बीजेपी के पूर्व विधायक जांगड़े चिटफंड को लेकर आमने सामने।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रायपुर – बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चन्द्र देव राय ने कहा कि 2013 में बीजेपी सरकार के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा ने सदन के पटल पर सूची रखते हुए बताया था कि 2009 से 2013 के बीच कुल 96 प्रकरणों से ज्यादा मामला दर्ज किया गया था और उन्होंने माना कि लोगों से ये कंपनियां 125 करोड़ रुपए लूट चुकी है।बीजेपी हमेशा कहती रही कि रकम देंगे लेकिन उनकी सत्ता भी चली गई लेकिन किसी को रकम नहीं मिली।बीजेपी ने सदन में कहा भी था कि आरोपी संचालकों पर कार्यवाही की गई।जनता जानना चाहती है ये कार्यवाही क्या होती जब लोगो को उनका पैसा ही नहीं मिला,बड़े संचालक फरार हैं तो बीजेपी की पूर्व सरकार आरोपीयों पर कार्यवाही की गई क्यों बोलती हैं जो कि केवल दुष्प्रचार मात्र है।बीजेपी बड़े और प्रमुख संचालकों से रकम लेकर संरक्षण दिया और पैसा लेकर भगा दिया ये काम बीजेपी ने किया है। केवल छ ग के भोले भले एजेंटों को जेल अंदर डालकर कार्यवाही का आंकड़ा पेश किया गया था। राय ने आगे कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में ही प्रदेश में चिटफंड का जाल बिछा बीजेपी के मंत्री विधायक चिटफंड कंपनी का फीता काट कर जनता का पैसा को लूटने कार्यलय खोला जिसके जिम्मेदार बीजेपी ही है लोगो को उनका पैसा वापस करने की बात जरूर करती रही लेकिन बीजेपी ने किसी का पैसा वापस नहीं किया है।मै कहता हूं कि हमारी कांग्रेस की सरकार ने जो वादा किया है उसे हर हाल में पूरा करेगी। चिटफंड कंपनियों में फंसी रकम को लोगों को वापस करेगी और संचालकों पर भी कार्यवाही करेगी।
आपको बतला दें कि सरकार बदल गई लेकिन अभी तक कंपनियों में फंसी रकम लोगों को नहीं मिल पाई है।

कांग्रेस विधायक चंद्र देव राय

अब छ ग में कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि रकम वापस देंगे जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इधर चिटफंड को लेकर बीजेपी बिलाईगढ के पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े ने कहा कि अब सरकार का कार्यकाल एक साल से ऊपर हो गया है अभी तक किसी को भी चिटफंड का पैसा वापस नहीं मिला है ।कांग्रेस हर 4 से 6 माह में लोगों को बरगलाने के लिए खाली डीजीपी को निर्देश बस देती है।अब कांग्रेस ने 24 जून 2020 को चिटफंड की बात फिर करी है कि लोगों को उनका पैसा वापस देंगे अब छ ग की जनता कांग्रेस के इस काम को देखना चाहती है कि कितनी जल्दी लोगों को उनकी डूबी रकम वापस करेगी।कांग्रेस सरकार ने अब पुनः डीजीपी को निर्देश दिया है कि चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को उनका पैसा जल्द ही वापस किया जाय जबकि 6 माह पहले भी कांग्रेस सरकार ने डीजीपी को निर्देश दिया था और अभी तक उनके निर्देशों को अमल में नहीं लाया गया।

पूर्व विधायक डॉक्टर सनम जांगड़े

 

डॉ जांगड़े ने आगे कहा कि कांग्रेस लोगों को बेवकूफ बना रही है इनका कार्यकाल कई माह गुजर गया लेकिन अभी तक ये नहीं पता कर पाई है कि प्रापर्टी को कैसे बेचना है,किस कंपनी में किसका कितना कितना पैसा लगा है, किस कंपनी की प्रापर्टी कहां कहां है?? कांग्रेस सरकार खाली वादा करती है लेकिन उसे पूरा करना जरूरी नहीं समझती है।इन्होंने आगे कहा कि हमारी बीजेपी सरकार ने छ ग की जनता की हित के लिए नया चिटफंड अधिनियम 2015 बनाई है ताकि लोगों को उनकी रकम आसानी से मिल सके।मै सरकार को कहना चाहता हूं वे क्यों नहीं इस अधिनियम का पालन करते हुए लागू नहीं कर रही है।लोग जब थाना रिपोर्ट कराने जाते हैं तो इनकी पुलिस उन्हें यह कहकर वापस भगा देती है कि इस कंपनी का मामला चल रहा है और कोर्ट में लंबित है,यह 2015 के पहले की कंपनी है बोलकर पुलिस पल्डा झाड़ देती है।मै कांग्रेस की सरकार को पूछना चाहता हूं की क्यों न सभी कंपनिया जिसकी प्रापर्टी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में है उसे नए अधिनियम में शामिल कर प्रापर्टी को बेचकर लोगों को उनका पैसा वापस क्यों नहीं किया जा रहा है?? पूर्व विधायक जांगड़े ने कहा कि यदि कांग्रेस हकीकत में लोगों का पैसा वापस करना चाहती है तो जल्द कंपनियों की प्रापर्टीयों को बेचकर उनके खाते में रकम डाले अन्यथा ऐसे बार बार डीजीपी को काम चलाऊ निर्देश जारी न करें।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close