बिलासपुर 24 जून 2020। जिला चिकित्सालय बिलासपुर को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में परिवर्तन किया गया है किन्तु नवीन 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं की जांच, निदान एवं संपूर्ण इलाज की सुविधा पूर्व की भांति 24 घंटे उपलब्ध है।
सिविल सर्जन डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना अस्पताल से एमसीएच अस्पताल पूर्ण रूप से पृथक है। यहां प्रसूति एवं सिजेरियन आपरेशन की सुविधा, अनुभवी चिकित्सकों एवं स्टाॅफ द्वारा नियमित रूप से चिकित्सा पूर्व की भांति प्रदाय की जा रही है।
सिविल सर्जन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे मातृ एवं शिषु अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा का बिना किसी शंका अथवा कोरोना का भय छोड़ लाभ उठायें। वर्तमान में मातृ एवं शिशु अस्पताल में शिशुओं का टीकाकरण नियमित रूप से जारी है, तथा शिशु गहन चिकित्सा इकाई में गंभीर नवजात शिशुओं के लिये भी पूर्ण सुविधा के साथ निःशुल्क रूप से अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा उपचार किया जा रहा है।