ग्राम सिर्री के क्वारेंटाइन सेंटर से आज 40 प्रवासी मजदूरों को प्रमाण पत्र के साथ घर वापसी।
पामगढ़ के ग्राम सिर्री के क्वारेंटाइन सेंटर में आज 40 प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन अवधी पुरी होने के बाद अपने-अपने घरों के लिए भेजा गया|
साथ ही उन्हे 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन रहने की समझाईस दी | पामगढ़ ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला सिर्री में 14 दिनों पूर्व पहुंचे प्रवासी मजदूरों को विदाई के साथ किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर तत्काल निकट के phc/chc में इलाज हेतु जाने का सुझाव दिया गया।
सभी डिसचार्ज किये हुए व्यक्तियों को ग्राम सरपंच कल्पना लहरें के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। जिस में 22 पुरुष और 18 महिला सामिल थे।
Live Cricket
Live Share Market