बिलासपुर – बिलासपुर के कोविड 19 हॉस्पिटल से 23, रेल्वे हॉस्पिटल से 30 व, एनटीपीसी, सीपत से 10 । सभी को मिलाकर आज कुल 63 कोरोना मरीजो को ठीक होने के पश्चात हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है।
विगत 10 जून से रेलवे हॉस्पिटल में 30 कोरोना के मरीज भर्ती हुए थे । जिन्हें आज स्वास्थ्य होने पश्चात डिस्चार्ज किया गया है। इनमे 28 मरीज सीपत क्षेत्र के तथा 2 मरीज बिल्हा क्षेत्र के है। इन सभी मरीजो को इलाज के लिए रेल्वे कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जंहा इन सभी की ईलाज चल रही थी । आज इन सभी को पूरी तरह स्वास्थ्य होने के पश्चात शाम को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही एनटीपीसी सीपत के कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती 10 मरीजों को भी आज ही डिस्चार्ज किया गया है। इसी तरह सम्भागीय कोविड19 हॉस्पिटल से 23 मरीज डिस्चार्ज हुए है । ये सभी कोरबा क्षेत्र से है। इस तरह जिले के विभिन्न हॉस्पिटलों से 63 मरीजो को आज डिस्चार्ज किया गया है।
आज शाम रेल्वे हॉस्पिटल में मरीजों के डिस्चार्ज के समय स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम के साथ विधायक शैलेश पांडेय भी मौजूद रहे । जंहा वे ठीक हुये मरीजो को अपने घर लौटने की बधाई देते हुए उन्हें उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।