31 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई।
प्रदेश में आज 31 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे बलौदाबाजार से12, कोरबा से 5, दुर्ग से 4, राजनांदगांव व नारायणपुर से 2-2 और रायपुर कवर्धा, बिलासपुर , महासमुंद बालोद से 1-1 मरीज शामिल है. वहीं 102 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। आपको बता दें कि अब राज्य में 841 कोरोना मरीज सक्रय है.
Live Cricket
Live Share Market