बिलासपुर 10 जून 2020। शा.उ.मा.वि. हरदीकला (टोना) बिलासपुर के कक्षाा 9वीं के 78 छात्रओं को आज सरस्वती सायकल योजना के अन्तगर्त सायकल प्रदान की गई इस मौके पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद यादव, सरपंच श्रीमती शैल देवी ध्रुव, श्रीमती इन्द्राणी कौषिक, जनपद सदस्य श्री उकेष वर्मा, उपसरपंच षिव यादव, मुरित राम साहू मौजूद रहे।
वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री अंकित गौरहा विषेष रूप से उपस्थित थे। वितरण समारोह में सामाजिक दूरी का कडा़ई से पालन किया गया।
इस मौके पर संस्था के प्राचार्य श्री आर.एल.नारंगे, व्याख्यता गण श्री यू.सी.पटेल, आर.एस.तवंर, श्रीमती एम.माहेष्वरी, गायत्री तिवारी, सोनाली श्रीवास्तव, देववंदना कुजुर, मेनका भार्गव, चन्द्रभुषण चन्द्राकर,षाहिद खान,देवकुमार लिबर्टी, विजय कुमार कुर्रे, भागवत लहरे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सभी अतिथितियों द्वारा छात्राओं को साइकिल मिलने पर बधाई देते हुए आनलाईन पढ़ाई निरंतर करने को कहा गया।