बिलासपुर 10 जून 2020। एनटीपीसी सीपत परियोजना के कर्मचारियों, ठेकेदारों एवं संविदा श्रमिकों के द्ावारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु स्वैच्छिक रूप से दो लाख राषि एकत्र की गई हैं। उक्त राषि को भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला बिलासपुर को प्रदान की गई है।