प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है । कल एक ही दिन में 57 पोसेटिव मरीज मिले
रायपुर- प्रदेश में कोरोना का रफ्तार थमने का नाम ही नही ले रहा है । कोरोना का ग्राफ दिन ब दिन ऊपर की ओर बढ़ते ही जा रहा है । कल देर रात तक पोसेटिव मरीज मिलने की पुष्टि होती रही।
कल नये मरीजो में 18 महासमुंद से,16 जशपुर से, कोरबा से 5 ,रायपुर से 3, बिलासपुर से 2 और
कांकेर ,राजनांदगांव, बालोद से 1-1 नये मरीज मिले थे । फिर रात में बालोद और सरगुजा है 2-2 पोसेटिव मरीज मिलने की खबर आई है। और देर रात 5 और पोसेटिव मरीज मिलने की जानकारी मिली । जिसमे रायगढ से 2 और 1-1 दुर्ग,राजनांदगांव, महासमुंद से थे। इस तरह कल एक ही दिन में 57 पोसेटिव मरीज मिले। और अब प्रदेश की कुल एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर 388 हो गई है।
इसके साथ ही कल 12 मरीज ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किये गये है। जिसमे रायपुर एम्स से 3, माना कोविड अस्पताल से 8 व 1 अन्य कुल 12 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
Live Cricket
Live Share Market