बिलासपुर- मरवाही क्षेत्र के 20 बर्षीय आदेश सिंह जो तेलंगाना क्षेत्र से घर वापस आया था । मरवाही के दोमर स्थित कोरेन्टीन सेंटर में 14 दिनों के कोरेन्टीन में रखा गया था। जंहा उनकी तबियत अचानक खराब हो गयी थी। उसे लगातार बुखार आ रहा था, झटके भी आ रहे थे और सांस लेने में तकलीफ भी होने लगी थी। तब उसे इलाज के लिए पेंड्रा स्थिति सेनेटोरियम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । जंहा उनकी तबियत और भी खराब होने पर सिम्स लाया जा रहा था इसी बीच उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई थी। मौत का कारण संदिग्ध बना हुआ था । सिम्स पहुचने पर सिम्स प्रशासन ने उसकी पीसीआर रिपोर्ट जांच के लिए रायपुर भेजा और बॉडी मंचूरी के फ्रिजर में रख दिया गया था । मरीज की पीसीआर रिपोर्ट कल दोपहर निगेटिव आई है । जिसके बाद आज सुबह आदेश सिंह के परिजनों को बॉडी सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त जानकारी सिम्स की नोडल अधिकारी डॉ.आरती पांडेय ने दी।