रायपुर- सूत्रों से मिली ख़बरो के अनुसार जोगी कांग्रेस का जल्द ही कांग्रेस में विलय हो सकती है।इसके लिए जल्द ही प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया रायपुर आने वाले है और ये भी खबर है कि जोगी कांग्रेस के धर्मजीत सिंह व देवव्रत सिंह को सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि जोगी कांग्रेस के नेताओ ने इस खबर पर किसी भी चर्चा से फिरहाल इनकार किया है ।