रायपुर – भीम आर्मी बहुत ही कम समय में एक उभरता हुआ संगठन के रूप में स्थापित हुआ हैं, इस संगठन ने लगातार पीड़ित शोषित लोगो को न्याय व उनकी आवाज बनने का काम किया हैं, और शायद इसी लिए भीम आर्मी को आज पुरे देश में जाना जाता हैं…लेकिन छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में इस सेना के एक सिपाही को न्याय की गुहार लगानी पड़ रही हैं, दरसल सारंगढ़ के ग्राम कोतरी में रहने वाले राजकुमार वारे जो वर्तमान में भीम आर्मी के ब्लॉक संयोजक हैं….उनका आरोप हैं की ग्राम कोतरी में रहने वाले केशव गिरी,कन्हैया गिरी, मिथलेश गिरी नामक व्यक्ति व उसके कुछ और साथियो ने उस पर दिनाँक 25/05/2020 की रात्रि को धारदार हत्यार से हमला कर दिया जिससे उसके हाथो में गंभीर चोटे पहुंची हैं, पीड़ित राजकुमार वारे ने ये बी बताया की यह हमला पहली बार नही हैं, इससे पहले भी उसके ऊपर कई बार कन्हैया गिरी व उसके आदमियों द्वारा हमला किया जा चूका हैं….साथ ही जाति सूचक गाली गलौज भी किया गया हैं, पीड़ित राजकुमार ने मामले की शिकायत रायगढ़ अजाक थाने सहित सारंगढ़ थाने में की हैं….बड़ी मसक्कत के बाद आरोपियों पर सारंगढ़ पुलिस ने FIR संख्या 0323/2020 दर्ज की है लेकिन जानलेवा हमला करने वाले दबंगो को पुलिस गिरफ्तार करने में अभी तक नाकाम है जिससे आरोपीगण बेखौफ होकर सारंगढ़ में ही घूम रहे हैं पीड़ित पक्ष को जान माल का भय बना हुआ है और प्रार्थी ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं…….वही भीम आर्मी के पदाअधिकारी पर हमला होते देख भीम आर्मी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगडे ने मामले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए…आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं…साथ ही ये चेतवानी भी दी हैं..की अगर मामले में पुलिस प्रशासन कार्यवाही नही करती हैं…..तो भीम आर्मी उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी!