बालोद- तेलांगना राज्य से वापस आई 17 वर्षीय युवती गांव के ही कोरेन्टीन में थी जंहा अचानक उसकी तबियत खराब होने पर उसे बालोद के कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जंहा पर तबियत में सुधार नही होने पर उसे राजनांदगांव रिफर किया गया इसी दौरान युवती की तबियत ज्यादा खराब होने से उसे रायपुर लाया ही जा रहा था कि बीच रास्ते मे ही दम तोड़ दी।
मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। युवती का सेम्पल जाँच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है। रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। युवती की रिपोर्ट आने से पहले ही शव परिवर वालो को शौप दिया गया है और परिवार वालो द्वारा युवती की अंतिम संस्कार भी कर दी गई है।
इस तरह से कोरेन्टीन सेंटर से किसी की मौत की ये प्रदेश दूसरी घटना है जिसे लेकर जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है।